उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर युवक ने नशे के लिए पैसे ना देने पर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया।
मां के सिर पर फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी और पड़ोसियों ने युवक को खून से सना हुआ देखकर उसके घर पहुंच कर देखा तो मां बाथरूम के अंदर पड़ी हुई थी। यह खबर हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के गांव धनपुरा से सामने आ रही है। मां ने बेटे को नशे के लिए पैसे नहीं दिए और उसके बाद बेटे ने मां की हत्या कर दी तथा शव को बाथरूम में डालकर खुद फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। आरोपित सावन कुमार उम्र 20 वर्ष नशे का आदी था और उसने मां से पैसे मांगे लेकिन मां ने जब पैसे नहीं दिए तो उसने कई बार मां के सिर पर फावड़े से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस फिलहाल आगे की कार्यवाही कर रही है।