रुद्रपुर/गदरपुर – उत्तराखंड अपराध मुक्त ऊधमसिंहनगर बनाने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा के स्पष्ट निर्देशों का दिख रहा असरथाना गदरपुर क्षेत्र में देर रात ऊधमसिंहनगर पुलिस और वन तस्करी तथा वन कर्मियों पर फायरिंग करने वाले कुख्यात अपराधी के साथ पुलिस की मुठभेड़— एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे
फायरिंग के आदी कुख्यात अपराधी संगत सिंह उर्फ संगी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोलीशातिर बदमाश के विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में दर्ज है, दर्जनों मुकदमे
अभियुक्त संगत सिंह उर्फ संगी पुत्र कुलदीप सिंह निवासी हरिपुरा हरसान थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर जो थाना गदरपुर पर पंजीकृत मुकदमा एफआईआर नम्बर-232/2024 धारा-109(1)/121(2)/132/191(3)/3(5) बीएनएस व धारा-26 वन अधिनियम व थाना केलाखेड़ा पर पंजीकृत मुकदमा एफआईआर नम्बर-105/2024 धारा-121(1)/132/190/190(2) बीएनएस में वाँछित चल रहा था।
उक्त अभियुक्त कई आपराधिक मामलों मे संलिप्त है, जिसे आज पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध निम्न अभियोग पंजीकृत हैं तथा वन विभाग में 51 अभियोग पंजीकृत हैं।
आपराधिक इतिहास01- मुकदमा एफआईआर नम्बर-232/2024 धारा-109(1)/121(2)/132/191(3)/3(5) बीएनएस व धारा-26 वन अधिनियम चालानी थाना गदरपुर।02- मुकदमा एफआईआर नम्बर-105/2024 धारा-121(1)/132/190/190(2) बीएनएस चालानी थाना केलाखेड़ा।03- मुकदमा एफआईआर नम्बर-216/2019 धारा-147/323/376/506/123 भादवि व धारा-16/17 पोक्सो एक्ट चालानी थाना बाजपुर।04- मुकदमा एफआईआर नम्बर-430/2017 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना बाजपुर।05- मुकदमा एफआईआर नम्बर-287/2017 धारा-379 भादवि चालानी थाना बाजपुर।06- मुकदमा एफआईआर नम्बर-371/2021 धारा-147/149/353/307 भादवि व 26 वन अधिनियम चालानी थाना गदरपुर।07-मुकदमा एफआईआर नम्बर-277/2017 धारा-307/323/353/186 भादवि चालानी थाना गदरपुर।08- मुकदमा एफआईआर नम्बर-280/2017 धारा-25 आयुध अधिनियम चालानी थाना गदरपुर।