

हल्द्वानी:नवनियुक्त नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने आज कार्यभार ग्रहण किया। सफाई और जलनिकासी को प्राथमिकता।
उन्होंने कहा कि शहर की सफाई, जल निकासी, शिकायत निवारण और ट्रेंचिंग ग्राउंड से संबंधित लंबित मामलों का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कि वैणी सेना (स्वच्छता कार्यकर्ताओं की टीम) को भी और अधिक मजबूत और सक्रिय बनाया जाएगा। इसके साथ ही, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा ताकि नागरिकों को साफ-सुथरा वातावरण मिल सके।
नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि नगर निगम नागरिकों की शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा और शहर को स्वच्छ व सुव्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ नगर अभियंता, सहायक नगर आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी सहित निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।