उत्तराखंड : पिथौरागढ़ निवासी विवाहित एयर ट्रैफिक कंट्रोल सहायक मैनेजर ने लड़कियों के कपड़े पहनकर दी जान

रुद्रपुर। पिथौरागढ़ के रहने वाले पंतनगर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर ने यहां अपने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। हैरत वाली बात यह है कि मृतक के होठों पर गहरे रंग की लिपस्टिक लगी थी। माथे पर बिंदी, लड़कियों वाला फुल मेकअप और शरीर पर लड़कियों के कपड़े थे। एक शादीशुदा अधिकारी ने लड़कियों के कपड़े पहनकर सुसाइड क्यों किया पुलिस भी इस सवाल का जवाब ढूंढने में माथा पच्ची कर रही है।

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पंतनगर एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कंट्रोल में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर ने संदिग्ध हालात में सुसाइड कर जान दे दी।

पुलिस के मुताबिक,फंदे पर लटके मिले असिस्टेंट मैनेजर महिला के लिबास में थे। असिस्टेंट मैनेजर मूल रूप से जिला पिथौरागढ़ के कांडा के रहने वाले थे। उनका परिवार पिथौरागढ़ में रई में रहता है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।


पुलिस के मुताबिक, 32 वर्षीय आशीष चौसाली एयरपोर्ट अर्थारिटी ऑफ इंडिया के पंतनगर एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कंट्रोल विभाग में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात थे। उनका परिवार गांव में ही रहता है।
वह पंतनगर एयरपोर्ट परिसर में टाइप टू आवास में रहते हैं। रविवार को उनका भतीजा आकाश, हल्द्वानी निवासी उनका मित्र भरत नेगी और उन्होंने घर पर ही खाना बनाया था। रात करीब साढ़े दस बजे आशीष अलग एक कमरे में और आकाश और भरत दूसरे कमरे में सोने चले गए। आशीष ने दोनों से उसे सुबह सात बजे उठा देने को कहा था।

उधमसिंह नगर के एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट के असिस्टेंट मैनेजर ने संदिग्ध हालात में खुदकुशी की है। जांच में पता चला कि उन्होंने महिला के कपड़े पहने हुए थे। मेकअप किट सामग्री कमरे से मिली है। इस मामले में पुलिस ब्लैकमेलिंग, ऑनलाइन गेमिंग या सेक्सुअल या साइलॉजिकल डिसआर्डर के एंगल पर जांच कर रही है। प्रारंभिक रूप से यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सम्बंधित खबरें