उत्तराखंड पुलिस ने नशा तस्करों से एक करोड़ 80 लाख कीमत की एमडीएमए ड्रग्स क्रिस्टल मैथ की बरामद

पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व,पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा देर रात्रि सघन चैकिग के दौरान शंकर फार्म कट से आगे मोटरसाइकिल अपाचे UK06AP7498 मे आरोपीगण दीपक गायन पुत्र ज्ञानेन्द्र गायन उम्र 39 वर्ष निवासी शिवनगर, थाना ट्रांजिट कैम्प, जिला उधम सिंह नगर , समल मंडल पुत्र उपेन मंडल, उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम भरतपुर, थाना न्यूरिया, जिला पीलीभीत, उ0प्र0 एवं सुनील पुत्र भोलाराम उम्र 38 वर्ष निवासी मोहल्ला तिलहर, थाना तिलहर, जिला शाहजहाँपुर, उ0प्र0 हाल निवासी किरायेदार मोहन बिष्ट, निवासी दानपुर, थाना रुद्रपुर, उधम सिंह नगर को मय 365 ग्राम MDMA ड्रग्स क्रिस्टल मेथ सहित गिरफ्तार किया गया ।

अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा MDMA ड्रग्स क्रिस्टल मेथ की कीमत लगभग 01 करोड 80 लाख रूपये आकी गयी है।
नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. दीपक गायन पुत्र ज्ञानेन्द्र गायन निवासी शिवनगर थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर
  2. श्यामल मंडल उर्फ समोल समल मंडल पुत्र उपेन मंडल निवासी ग्राम भरतपुर थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उ0प्र0
  3. सुनील पुत्र भोलाराम निवासी मोहल्ला तिलहर थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर उ0प्र0 हाल निवासी किरायेदार मोहन बिष्ट निवासी दानपुर थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर
    वांछित अभियुक्त
    शुभांकर विश्वास पुत्र सुभाष विश्वास निवासी पिपलिया न0-1 गदरपुर जनपद उधम सिह नगर

सम्बंधित खबरें