उत्तराखंड: प्रेमिका के घर वालों ने शादी से इनकार किया तो उसी के घर पर प्रेमी ने लगा ली फांसी।

प्रेमिका के स्वजन ने शादी से इंकार किया तो कोटद्वार के युवक ने उसी के घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से युवती के घर में हड़कंप मच गया। अस्पताल से युवक का डेथ मेमो पुलिस को प्राप्त हुआ, जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

बुधवार को कैलाश अस्पताल से थाना नेहरू कालोनी थाने को 22 वर्षीय युवक का डेथ मेमो प्राप्त हुआ। जांच में पता चला कि आशीष निवासी कौड़िया, कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल ने देहरादून के नवादा क्षेत्र निवासी अपनी प्रेमिका के घर पर आत्महत्या कर ली।

बताया गया कि मंगलवार को कोटद्वार निवासी आशीष अपनी मां को साथ लेकर प्रेमिका के घर रिश्ते की बात करने आया था, लेकिन युवती के स्वजन ने रिश्ते से मना कर दिया। जिसके बाद युवक और उसकी मां वापस चले गए। बुधवार सुबह युवक दोबारा प्रेमिका के घर पहुंचा और गेट खटखटाया, लेकिन युवती के स्वजन ने गेट नहीं खोला। कुछ देर बाद युवक घर की दीवार फांदकर अंदर घुसा और सीढ़ियों से ऊपरी मंजिल में गया और कमरे में फंदा डालकर फांसी लगा ली।

कुछ देर बाद युवक के स्वजन उसे खोजते हुए युवती के घर पहुंच गए। जहां उन्हें आशीष के आत्महत्या करने का पता चला। स्वजन ने दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से उतारा और कैलाश अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सम्बंधित खबरें

हिन्दी English