उत्तराखंड:हल्द्वानी:-प्रतिष्ठित कालुसिद्ध बाबा मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी

चोरी,

हल्द्वानी। कोतवाली से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित लाखों श्रद्धालुओं की श्रद्धा के केंसिद्ध बाबा मंदिर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। यहां चोरों ने चांदी के मुकुट के साथ-साथ अन्य आभूषण वृद्धि भी चुरा ली। इस भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चोरों द्वारा की गई इस दुस्साहसिक वारदात के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

 

जानकारी के अनुसार 6 दिसंबर शनिवार को रात मंदिर बंद होने के बाद पुजारी व अन्य लोगों के जाने के बाद देर रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दो किलो चांदी के मुकुट सहित चांदी का अन्य समान व 35 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन जब मंदिर खुला तो मंदिर का नजारा देख पुजारी वहां सेवादार सन्न रह गए। जब सीसीटीवी कार्यालय गए तो उसमें चोरी करते युवक का चेहरा दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज सहित मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवक की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें