

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी का बड़ा एक्शन: XUV 700 में हो रही थी शराब तस्करी, हल्द्वानी पुलिस ने दबोचा तस्कर।
हल्द्वानी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन–2025 के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नैनीताल एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी का कड़ा एक्शन लगातार जारी है। इसी के तहत पुलिस ने लग्जरी वाहन XUV700 से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे एक तस्कर को रंगे हाथों पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल के निर्देशन और सीओ अमित सैनी के पर्यवेक्षण में, कोतवाली प्रभारी रोहिताश सागर तथा भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी उ0नि0 अनिल कुमार की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान UK-04 AJ-7676 नंबर की XUV700 को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से पुलिस को लाखों की 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली।
पुलिस ने मौके से तस्कर को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान —
सिमरन प्रीत (36 वर्ष)
पिता — परविंदर सिंह
निवासी — गोविंदपुरा सुभाषनगर, हल्द्वानी
अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उसकी आपराधिक गतिविधियों और नेटवर्क की भी पड़ताल कर रही है।
हल्द्वानी पुलिस की इस बड़ी कामयाबी से एक बार फिर साफ हो गया है कि नैनीताल पुलिस नशे के सौदागरों पर पूरी तरह शिकंजा कसने को तैयार है।








