उत्तराखंड:- प्रयाग महाकुंभ में प्रवेश नहीं करेंगे गैर हिंदू……अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने लिया निर्णय

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों कई बातें सामने आ रही है और उत्तराखंड में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होगा। परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रवींद्रपुरी महाराज के अनुसार कहीं थूक कर और कहीं मूत्र कर सनातन संस्कृति को भ्रष्ट करने की चेष्टा हो रही है इसलिए गैर हिंदू प्रयाग महाकुंभ में प्रवेश नहीं करेंगे। कुंभ से पहले ही उत्तर प्रदेश की सरकार को यह तय करना होगा कि कौन जूस बचेगा और कौन खाना खिलाएगा। यदि कुंभ में भी इस तरह के कृत्य सामने आए तो उनका कहना है कि हिंदू चुप नहीं बैठेंगे तथा नागा सन्यासियों द्वारा ऐसे लोगों को दंडित किया जाएगा। उत्तराखंड राज्य के मसूरी और अन्य जगहों से वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि यदि इस तरह का कृत्य किया जा रहा है और मुस्लिम समुदाय के मौलाना चुप्पी साधे हुए हैं तो यह काफी चिंता का विषय है।

सम्बंधित खबरें

हिन्दी English