उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में राज्य विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में हर साल छात्रसंघ चुनाव कराएं जाते हैं। जिसके लिए छात्र छात्राओं में भी काफी उत्साह देखने को मिलता है।
विश्वविद्यालय के कुलपतियों को इसमें संशोधन के निर्देशइसी बीच छात्रसंघ चुनाव से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब राज्य विश्वविद्यालय और महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्राओं को 50 फीसदी प्रतिनिधित्व मिलेगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए छात्रसंघ संविधान में बदलाव किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपतियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस वर्ष होने वाले छात्र संघ चुनावों से पहले पहले इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में लगभग 65 प्रतिशत से अधिक बालिकाएंरिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्री ने कहा कि राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में लगभग 65 प्रतिशत से अधिक बालिकाएं हैं। जिसमें छात्र संघ चुनाव में भी छात्राओं की भागीदारी को बढ़ाने की जरूरत है, ताकि छात्राओं को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके जिसमें छात्र-संघ चुनाव में छात्राओं को प्रतिनिधित्व दिए जाने के लिए यह कदम उठाया गया है।