उत्तराखंडः(गजब)-दो VDO निलंबित,मृतक के बैंक खाते में डाली मनरेगा की मजदूरी,

हरिद्वार। मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) में लापरवाही और अनियमितताओं के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। मृतक के बैंक खाते में मनरेगा की मजदूरी ट्रांसफर करने और पीएम आवास योजना के फोटो अपलोड करने में गड़बड़ी पाए जाने पर तीन ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

ग्राम पंचायत गढ़ और आन्नेकी में मनरेगा के तहत कार्य दर्शाकर मृतक व्यक्ति के खाते में मजदूरी की राशि जमा की गई थी। इस गड़बड़ी की जांच के बाद जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश ने ग्राम विकास अधिकारी रविंद्र सैनी और प्रमोद सैनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दोनों अधिकारियों को ग्राम पंचायतों से हटाकर ब्लॉक मुख्यालय में संबद्ध कर दिया गया है।

सम्बंधित खबरें