

उत्तराखंड राज्य में स्थित रुद्रनाथ मंदिर के कपाट आगामी 17 अक्टूबर को बंद होंगे। चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि तय हो चुकी है और 17 अक्टूबर को शीतकाल के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे इसके बाद 6 माह तक भगवान रुद्रनाथ के दर्शन शीतकालीन गद्दीस्थल गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में होंगे और वहीं पर उनकी शीतकालीन पूजा अर्चना की जाएगी। 17 अक्टूबर को सुबह ब्रह्ममुहूर्त में पूजा अर्चना के बाद रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली गोपीनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी और श्रद्धालु वहीं पर शीतकालीन पूजा अर्चना करेंगे। इस बार भारी बारिश और आपदा के चलते रुद्रनाथ मंदिर की तीर्थ यात्रा भी काफी प्रभावित रही और अब 17 अक्टूबर को मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।