उत्तराखंड: अब विधायकों के पेंशन में होगी इतनी बढ़ोत्तरी प्रस्ताव को मिली मंजूरी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ उत्तराखंड में अब विधायकों को पेंशन में बढ़ोतरी की सुविधा मिलने वाली है।

 

 

 

 

पेंशन में होगी बढ़ोत्तरी

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले विधायकों को वेतन वृद्धि और उनके आश्रितों को कैशलेस इलाज की सुविधा दी गई थी। वहीं अब पूर्व विधायकों की पेंशन में बीस हजार रुपये की बढ़ोतरी होने वाली है। इसके लिए धामी कैबिनेट की मीटिंग में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है। अब इसे विधानसभा के बजट सत्र में मंजूरी के लिए सदन के पटल पर रखा जाएगा। पूर्व विधायकों के टेलिफोन से लेकर यात्रा भत्ते में भी बढ़ोतरी की जा रही है। इससे पहले विधायकों के वेतन और पूर्व विधायकों की पेंशन में वर्ष 2018 में भी बढ़ोतरी की गई थी।

Ad

सम्बंधित खबरें