इन दिनों हल्द्वानी में गौला पुल से छलांग लगाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। हाल में एक युवक ने गौलापुल से छलांग लगाई थी। इससे पहले दो युवक भी ऐसा कर चुके है। अब एक महिला अपने तीन बच्चों को लेकर गौला पुल से छलांग लगाने पहुंच गई। जैसे ही वह ये खतरनाक कदम उठाने वाली थी तो पुलिस ने उसे रोक दिया। इसके बाद उसे समझा-बुझा कर घर भेज दिया गया। पुलिस वहां मौजूद थी तब यह घटना होने से रूक गई।
पुलिस के अनुसार गफूर बस्ती बनभूलपुरा निवासी एक व्यक्ति मजदूरी करता है। वर्षों पहले उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। कुछ साल पहले वह बिहार में मजदूरी करने गया था जहां उसने एक महिला से शादी कर ली। इसके बाद दोनों बनभूलपुरा आ गए। दूसरी पत्नी से उसके तीन बच्चे हैं। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में नौकरी करती है। पति उसके साथ रोज मारपीट करता है। इस कारण वह बच्चों के साथ नदी में कूदने गई थी। सोमवार देर शाम पति-पत्नी में किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद महिला अपने तीन साल, चार साल व पांच साल के बच्चों को लेकर गौला पुल पर पहुंच गई। उसने एक बच्चे को उठाकर गौला नदी में फेंकने का प्रयास किया। लेकिन तभी वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। इसके बाद उसे थाने लाए। पुलिस ने पति को भी थाने बुलाया लिया। दोनों की काउंसलिंग कर घर भेज दिया और भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की चेतावनी दी।