

बनबसा। एसओजी व पुलिस ने संयुक्त टीम ने नेपाल के कसीनो ले जाई जा रही 213 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 70 लाख रुपये बताई है।
बनबसा से शारदा बैराज के रास्ते हेरोइन तस्करी की शंका होने पर सीओ वंदना वर्मा के निर्देश पर टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बलजीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, निवासी ग्राम बलखेड़ा, थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से 213 ग्राम हेरोइन मिली।
हेरोइन तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल संख्या-यूके06 एवी-6104 को सीज कर दिया है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने नानकमत्ता के टाटरगंज से हेरोइन लेकर आने व उसे नेपाल के कसीनो ले जाने की बात स्वीकारी है।
आरोपी को बनबास के पाटनी तिराहे के पास से दबोचा गया। आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिक की गई है। टीम में एसआइ कमलेश भट्ट, निर्मल लटवाल, हेड कांस्टेबल मतलूब खान, महेंद्र डंगवाल, गणेश बिष्ट, संजय शर्मा, तपेंद्र जोशी, कांस्टेबल नासिर हुसैन, उमेश राज, गिरीश भट्ट शामिल रहे।