

हल्द्वानी के यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से भाऊ गैंग ने पांच करोड़ की रंगदारी मांगी है। गैंग की ओर से सौरभ को भेजे गए ईमेल में पांच करोड़ रुपये नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी है। यू-ट्यूबर की शिकायत पर पुलिस ने भाऊ गैंग पर रंगदारी और धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रामपुर रोड स्थित ओलिविया काॅलोनी में रहने वाले यू-ट्यूबर सौरभ जोशी ने शनिवार कोतवाली में तहरीर दी है। इसमें बताया कि 15 सितंबर को उन्हें अपनी आधिकारिक मेल आईडी पर ई-मेल प्राप्त हुआ है। मेल भेजने वाले ने खुद को भाऊ गैंग से बताते हुए पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी की रकम नहीं चुकाने पर गोली मारने की धमकी दी है।
ई-मेल में इस बात का उल्लेख है कि फायरिंग जी-वैगन कार पर भी की जाएगी। धमकाने वाले आरोपी ने ई-मेल को अनदेखा करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। इसके बाद यू-ट्यूबर व उसका परिवार दहशत में है। उन्होंने पुलिस से एहतियातन सुरक्षा की मांग की है।
मामले में भाऊ गैंग के अज्ञात सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि ई-मेल किसने और कहां से भेजा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जाएंगे।