

नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन सैनिटाइज अभियान
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में “ऑपरेशन सैनिटाइज” अभियान के अंतर्गत धड़ाधड़ सत्यापन करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले मकान मालिकों पर कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश चन्द्र के नेतृत्व में थाना काठगोदाम क्षेत्र में एवं पुलिस अधीक्षक क्राइम डॉ0 जगदीश चंद्र के नेतृत्व में नैनीताल क्षेत्र (सूखाताल, पॉपुलर कंपाउंड, चार्ट एंड लॉ आदि स्थानों) में बाहरी व्यक्तियों का वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया।
इस दौरान कुल 180 व्यक्तियों की चेकिंग की गई। 40 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। 5 मकान मालिकों/ठेकेदारों पर 10-10 हजार रुपए के कोर्ट चालान किए गए। 21 व्यक्तियों पर 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही, 3000 का जुर्माना वसूला गया।
थाना मल्लीताल में 4 मकान मालिकों पर 10-10 हजार का कोर्ट चालान, 26 घरों का सत्यापन व 15 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। कुल जुर्माना राशि 90,000 वसूली गई। इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार सत्यापन अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है तथा सत्यापन कराए जा रहे हैं।
पुलिस टीम का जानिए विवरण:
प्रथम टीम:
- श्री नितिन लोहनी (क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी)
- श्री राजेश यादव (प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी)
- श्री नीरज भाकुनी (थानाध्यक्ष बनभूलपुरा)
द्वितीय टीम:
- दीपशिखा अग्रवाल (क्षेत्राधिकारी लालकुंआ)
- सुमित पाण्डेय (क्षेत्राधिकारी रामनगर)
- दीपक बिष्ट (थानाध्यक्ष काठगोदाम)
- विजय मेहता (थानाध्यक्ष मुखानी)
मल्लीताल टीम:
- एसआई दीपक कार्की
- अउनि शंकर लाल
- कांस्टेबल वीरेंद्र गोला
पुलिस टीम, SSB, PAC बल के अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।
