देहरादून:खतौनी की सत्यापित प्रति ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मिलेगी

देहरादून: प्रदेश में लोगों को खतौनी की सत्यापित प्रति अब ऑनलाइन और मोबाइल फोन के माध्यम से भी मिल जाएगी। राजस्व विभाग ने इसके लिए वेब पोर्टल तैयार किया है। सुविधा शुरू होने के बाद राजस्व अभिलेखों तक आमजन की पहुंच आसान हो जाएगी।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सीएम आवास में राजस्व विभाग के विभागीय कार्यों से संबंधित छह वेब पोर्टलों का शुभारंभ किया। इसमें ई-भूलेख का संशोधित संस्करण (अपडेटेड वर्जन), भू-नक्शा, भूलेख अंश, भू-अनुमति, एग्री लोन एवं ई-वसूली पोर्टल शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार विज्ञान, आईटी और एआई के जरिए जनता को अधिक से अधिक सहूलियत देने के प्रयास कर रही है। इन छह नए वेब पोर्टलों से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और उनका जीवन सरल होगा। खतौनी के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अभी तक खतौनी की सत्यापित प्रति के लिए लोगों को तहसील जाना होता था। अब पोर्टल के नये वर्जन से ऑनलाइन माध्यम/मोबाइल फोन से ही खतौनी की सत्यापित प्रति मिल जाएगी।

 

सम्बंधित खबरें