मंत्रियों के हैं बेहद करीबी,युवा चेहरा भुवन जोशी ने ठोकी मेयर पद की दावेदारी

देशभर में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद अब उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है।केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद अब निकाय चुनाव में भी प्रदेश की भाजपा सरकार जीत को पूरी तरह आश्वस्त दिख रही है।शायद यही कारण है कि निकाय चुनाव में मेयर के पद को लेकर दावेदारों ने अपनी दावेदारी दर्ज करना शुरू कर दिया है।

कौन है युवा चेहरा भुवन जोशी-

बीते कुछ सालों तक राजनीति से बिलकुल अनजान चेहरा, जो अपने कार्य को लेकर इतना प्रयत्नशील था, कभी सड़क किनारे तंबू लगाकर अपने कंप्यूटर के कार्य का प्रचार कर मेहनत के दम पर बुलंदिया छूने एवं अपना नाम बनाने वाला भुवन जोशी आज बीजेपी की प्रदेश राजनीति में किसी परिचय का मोहताज नहीं रहा।सामान्य सेना परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह युवा चेहरा आज सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत के दम पर हल्द्वानी मेयर के दावेदारों में सबसे मजबूत दावेदार है।

सांसद भट्ट के करीबी जोशी-

भुवन जोशी को सांसद अजय भट्ट का भी काफी करीबी माना जाता है।सांसद जी के किसी भी कार्यक्रम में जोशी हमेशा उनके इर्द गिर्द ही नजर आते है।वही सांसद भी अपने इस चहेते जोशी के पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करना कभी नहीं भूलते।

छुपे रुस्तम मददगार है जोशी-भुवन जोशी को छुपा रुस्तम जरूरतमदो का मददगार कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति न कहलाएगा।जोशी अपने व्यवसाय में पूर्णतः तत्पर तो रहते ही है साथ ही राजनीतिक कार्यक्रमों में भी भरपूर समय देते है। इसके साथ ही वह कई बच्चों की शिक्षा, पालन पोषण की भी परदे के पीछे रहकर जिम्मेदारी उठाए हुए है।

कौन होगा मुकदर का सिकंदर –

बताते चलें की इस बार मैदान में वर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र के अलावा भुवन जोशी, प्रकाश रावत, प्रकाश हरबोला, प्रमोद तौलिया, हरीश आर्या, जितेन्द्र मेहता, दिनेश रंधावा, पनराम महिलाओं में सुमित्रा, रित्तु डालाकोटी,रेनू अधिकारी, विजया लक्ष्मी चौहान, शान्ति भट्ट समेत दर्जनों पदाधिकारी कार्यकर्ता हैं। अब ये चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला हे क्योंकि जल्द ही पता लग जायेगा की कौन प्रत्याशी होगा और किसके सर ताज सजेगा, जल्द ही इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी। भुवन जोशी ने हल्द्वानी वा आस पास के क्षेत्रों में कई सराहनीय काम किये हैं जिसका फायदा उनको मिल सकता।बाकि ये तो अब समय ही बताएगा की किस के सर चढ़ेगा ताज और कौन बनेगा मुकदर का सिकंदर।

सम्बंधित खबरें