हल्द्वानी: ऑनलाइन सूट के चक्कर में महिला को डेढ़ लाख का पड़ा लेडीज सूट

हल्द्वानी: सस्ते माल के चक्कर में ऑनलाइन सलवार सूट खरीदना एक महिला को भारी पड़ा है.

मामला यहां हल्द्वानी में सामने आया है महिला ने ऑनलाइन सलवार सूट तो खरीद लिया लेकिन फिट नहीं आने पर जब खरीदा गया सामान वापस करने के चक्कर में महिला के साथ लाखों की धोखाधड़ी हो गई. महिला ने खरीदे गए सामान को वापस करने के लिए गूगल में को सर्च मारा और उसमें दिए गए नंबर पर फोन कर जब शूट वापस करने की प्रक्रिया की तो महिला के अकाउंट से डेढ़ लाख रुपये कट गए. महिला को ऑनलाइन सूट खरीदना महंगा पड़ गया है और महिला ऑनलाइन सूट खरीदने के बाद पछता रही है. महिला के शिकायत पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल को भेजा है.

अब इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि बेड़ापोखरा पंचायतघर निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर देते हुए कहा है कि 5 अगस्त को उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मीशो से एक लेडीज सूट खरीदा था. सूट घर पहुंचा तो उन्हें पसंद नहीं आया और उसे वापस कर रुपए वापस लेने का मन बनाया. 12 अगस्त को उन्होंने गूगल पर जाकर मीशो कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर निकाला और फोन लगा दिया.जिस व्यक्ति से महिला की बात हुई, उसने उन्हें व्हाट्सएप कॉल करने के लिए कहा. महिला व्हाट्सएप पर बात कर रही थी तभी उसने मोबाइल पर स्क्रीन शेयर करने को कहा.

कथित कस्टमर केयर वाला जो कहता गया महिला करती गई उसने कुछ जगह पर क्लिक कराये और फिर मोबाइल के पहले 5 अक्षर लिखने को कहा जिसके बाद उतने ही रुपए महिला के बैंक खाते से कट गए.

इसके बाद जालसाज ने खाते से कटा पैसा वापस करने का झांसा देकर उलझाए रखा और बैंक खाते से पैसे निकालता रहा. जालसाज ने चार बार में महिला के खाते से कुल 1,49,775 रुपये निकाल लिए.खास बात तो यह हैं कि इतने ट्रांजेक्शन हुए लेकिन मोबाइल पर बैंक की ओर से कोई मैसेज नहीं आया. महिला ने जब अपना अकाउंट चेक किया तो उसका अकाउंट खाली हो चुका था घटना के तुरंत बाद महिला ने साइबर ऑफिस और 1930 पर सूचना दी. महिला के तहरीर पर पुलिस ने जांच की लेकिन महिला का पैसा वापस नहीं हो पाया. कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि महिला के तहरीर मामला दर्ज कर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया है. साइबर अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर ले जाएगा.

वहीं पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है उसके बावजूद भी बहुत से लोग जालसाजों के झांसे में आकर अपना जमा पूंजी गवा रहे हैं. लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि अनजान व्यक्ति से किसी प्रकार का कोई लिंक शेयर ना करें. उसके बावजूद भी लोग जालसाजों के झांसे में आ रहे हैं.

 

सम्बंधित खबरें