प्रदेश मे होने वाले आगामी सभी चुनाव लडेगी आप : एस एस कलेर

शीघ्र ही प्रदेश मे संगठन विस्तार करेगी आप : एस एस कलेर

आज दिनाँक 27-07-2024 को आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर ने प्रदेश सह प्रभारी रोहित मेहरौलिया के साथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक से दिल्ली स्थित कार्यालय पर मुलाकात की।कलेर ने बताया संदीप पाठक से हुई औपचारिक मुलाकात पूर्णत सकारात्मक रही, इस दौरान पाठक जी से आप उत्तराखंड संगठन विस्तार व राज्य मे होने जा रहे चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। पाठक जी ने प्रदेश मे संगठन को सक्रिय कर जनहित के विषयो को पुरजोर तरिके से उठाने को लेकर निर्देशित किया व अतिशीघ्र प्रदेश मे संगठन विस्तार कर बूथ स्तर तक ईकाई का गठन करने को लेकर रणनीति बनाई।एक दिन पूर्व कलेर जी ने प्रदेश प्रभारी एडवोकेट बरिंदर कुमार गोयल से मुलाकात कर प्रदेश मे पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने को लेकर चर्चा की थी।

सम्बंधित खबरें