नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आज दिल्ली में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 82.53 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन जब्त की है। इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 900 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। यह कोकीन एक कूरियर सेंटर से बरामद की गई थी और इसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था।
अमित शाह ने दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यह मोदी सरकार के नशा मुक्त भारत बनाने के संकल्प को दर्शाता है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “एक ही दिन में अवैध ड्रग्स के खिलाफ लगातार दो बड़ी सफलताएं मोदी सरकार के नशा मुक्त भारत बनाने के अटूट संकल्प को दिखाती हैं। एनसीबी ने आज नई दिल्ली में 82.53 किलोग्राम उच्च श्रेणी का कोकीन जब्त किया।”
एनसीबी के अनुसार, इस ड्रग्स रैकेट को विदेश में रहने वाले लोगों का एक समूह चला रहा था। ये लोग हवाला ऑपरेटर थे और ड्रग डीलिंग के लिए छद्म नामों का इस्तेमाल करते थे।
गुजरात में भी बड़ी कार्रवाई
इससे पहले शुक्रवार को गुजरात के पोरबंदर के पास भारतीय जलक्षेत्र से लगभग 700 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त किया गया था। इस ड्रग्स की कीमत लगभग 2500-3500 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस ऑपरेशन में आठ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया।
बड़ी चुनौती
ड्रग्स की तस्करी एक गंभीर समस्या है जो न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती है। एनसीबी लगातार ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और इन रैकेट्स को तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्य बिंदु
* एनसीबी ने दिल्ली में 82.53 किलोग्राम कोकीन जब्त की
* ड्रग्स की कीमत लगभग 900 करोड़ रुपये
गुजरात में 700 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त
* अमित शाह ने एनसीबी की सराहना की
* ड्रग्स रैकेट को विदेशी लोगों का एक समूह चला रहा था