बरेली:6 पुलिसकर्मी निलंबित, प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुए बवाल के बाद SSP की बड़ी कार्रवाई

बरेली इज्जतनगर क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुए बवाल के बाद छह पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर गई। लापरवाही पाए जाने पर एसएससी ने छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

थाना इज्जतनगर, बरेली क्षेत्रान्तर्गत हुई फायरिंग की घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली की बाईट। घटना में स्थानीय पुलिस की लापरवाही को लेकर बीट आरक्षी से लेकर थाना प्रभारी तक 06 पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया गया है

ये पुलिसकर्मी हुए निलंबित 
1. निरीक्षक जयशंकर सिंह, 2. उप निरीक्षक राजीव प्रकाश, 3. कांस्टेबल सन्नी कुमार, 4. कांस्टेबल विनोद, कुमार, 5. कांस्टेबल राजकुमार, 6. कांस्टेबल अजय तोमर

बता दें, आज (शनिवार) सुबह-सुबह एक प्लॉट पर कब्जे को लेकर बीच सड़क पर गोलियां तड़तड़ाने लगीं। काफी देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही। दहशत के बीच हाइवे पर राहगीर पीछे लौट गए।

उधर, बिल्डर के गुर्गों ने प्लॉट में खड़ी दो जेसीबी फूंक डालीं और जमकर तोड़फोड़ की। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस के पहुंचने तक दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए। गोलीबारी में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है।  

घटनाक्रम पीलीभीत-बाईपास रोड स्थित बजरंग ढाबे के पास का है। बताते हैं कि बिल्डर राजीव राणा के गुर्गों ने एक प्लाट पर कब्जे को लेकर सुबह-सुबह जमकर उत्पात मचाया। ढाबे के पास हाइवे पर जमकर गोलियां चलाईं। दोनों पक्षों के गुर्गे एक-दूसरे पर बंदूक और पिस्टल से फायरिंग करते रहे। इस गैंगवार के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दोनों तरफ से गोलीबारी होते देखी जा रही है।

बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में छत पर टहल रहे एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची, इससे पहले ही दोनों पक्षों के गुर्गे घटनास्थल से फरार हो गए। हालांकि इस गैंगवार में दोनों पक्षों से किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ तो कार्रवाई की ही जा रही है, लेकिन लापरवाही पाए जाने पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने छह पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया है।

सम्बंधित खबरें