

क्रिकेट: टीम इंडिया नए हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में अपनी पहली सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने गुरुवार को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम का एलान कर दिया। वनडे में जहां रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे तो वहीं, टी20 में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। शुभमन गिल वनडे और टी20 में डिप्टी होंगे। गुरूवार को बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया। रोहित के टी20 से संन्यास के बाद कप्तानी पर चल रही चर्चा पर पूर्ण विराम लग गया। टी20 सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।
बता दें कि वनडे में विराट कोहली के ब्रेक लेने की भी खबर पर पूर्ण विराम लग गया। विराट को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। वहीं हार्दिक पांड्या के हाथ से उपकप्तानी छिन गई है। हार्दिक की जगह शुभमन गिल को वनडे और टी20 का नया उपकप्तान मिला है।
भारतीय टीमटी20 टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.
वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।टी20 में सूर्यकुमार यादव को मिली कमान, अभिषेक हुए बाहर
