मुरादाबाद में सड़क हादसे में पिता और तीन बेटों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। एक महिला और बच्ची घायल हो गई। गुरुवार को हज से लौटे पिता और तीन बेटों को रिसीव करने के लिए घर वाले दिल्ली एयरपोर्ट गए थे। पांचों लोगों को परिजन कार से लेकर गांव आ रहे थे। उनकी कार मूंढापांडे में पुल क्रॉस करते ही आगे चल रही कार से टकराकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड जाकर पलट गई। इसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। घटना नेशनल हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र की है। मरने वालों में पिता, 3 बेटे और ड्राइवर शामिल हैं।
हादसा इतना भीषण था कि पूरी कार चकनाचूर हो गई। कार सवार 7 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई। दो ने जिला अस्पताल रामपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हाईवे से हटवाया। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम को भेज दिए हैं। एक घायल को मूंढापांडे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में हाजी अशरफ (68), उनके 3 बेटे नक्शे अली (40), आरिफ अली (22), इंतेखाब अली (19), कार ड्राइवर अहसान (35 ) हैं। ये सभी रामपुर जिले में स्वार कोतवाली क्षेत्र के गांव मुकरमपुर के रहने वाले हैं।