![](https://thepigeonpost.in/wp-content/uploads/2024/07/Screenshot_2024-07-17-20-12-18-23_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7-749x470.jpg)
![](https://thepigeonpost.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-BarbellBlazeGym.jpeg)
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 से शुरू होकर 4 मार्च 2025 तक चलेगी. जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन मोड के जरिए फाॅर्म भरे जा सकते हैं.
कांस्टेबल ड्राइवर के कुल 1124 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें 845 पद कांस्टेबल/ड्राइवर के और 279 पद कांस्टेबल/ड्राइवर (पंप ऑपरेटर) के शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इन पदों पर आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा.इन पदों के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ हीहैवी मोटर व्हीकल, ट्रांसपोर्ट व्हीकल, लाइट मोटर व्हीकल चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. वहीं कैंडिडेट की उम्र 21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 है. वहीं, एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जाना है.
आवेदकों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण (PST), लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट के जरिए किया जाएगा. शारीरिक मानक परीक्षण में सफल अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे. एग्जाम में सामान्य ज्ञान और गणित आदि विषयों के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में सफल कैंडिडेट को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
![Ad](https://thepigeonpost.in/wp-content/uploads/2025/02/Ad-Hema-GopalBhatt.jpeg)