

हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चम्पावत के लिए शुरू हुई हेलीसेवा में चम्पावत के लिए यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। जबकि पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए पर्याप्त यात्री मिल रहे हैं। मंगलवार को हल्द्वानी-चम्पावत को भरी गई चार उड़ानों में से तीन उड़ानों में एक भी यात्री नहीं मिल सका। जबकि चौथी उड़ान में वापसी के वक्त 3 यात्रियों ने सफर किया। दोपहर को मौसम खराब होने के कारण हल्द्वानी-मुनस्यारी व मुनस्यारी से हल्द्वानी की फ्लाइट कैंसिल की गई।
गौलापार हेलीपोर्ट से सुबह के वक्त हल्द्वानी से मुनस्यारी के लिए 7 यात्रियों ने उड़ान भरी। जबकि मुनस्यारी से हल्द्वानी के लिए 5 यात्री वापस लौटे। हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के लिए 7 यात्रियों ने उड़ान भरी। जबकि पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के लिए 8 यात्रियों ने सफर किया। सुबह को हल्द्वानी से चम्पावत के लिए कोई भी सवारी नहीं मिली। साथ ही चम्पावत से हल्द्वानी लौटते वक्त भी हेलीकॉप्टर में कोई यात्री नहीं लौटा। दोपहर के वक्त मौसम खराब होने के कारण हल्द्वानी से मुनस्यारी व मुनस्यारी से हल्द्वानी की फ्लाइट कैंसिल की गई। जबकि हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के लिए 7 व पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के लिए 8 यात्री लौटे। हल्द्वानी से चम्पावत के लिए दोपहर में कोई भी यात्री नहीं मिला, जबकि चम्पावत से हल्द्वानी 3 यात्री वापस लौटे। इस प्रकार देखा जाए तो मंगलवार को तीनों क्षेत्रों के लिए भरी गई उड़ानों में 45 यात्रियों ने सफर किया। हल्द्वानी से चम्पावत व चम्पावत से हल्द्वानी को भरी गई उड़ानों में 28 के बजाए मात्र 3 यात्रियों ने ही सफर किया।
