

भारतीय टीम गुरुवार को घर पर अपने सबसे कम टेस्ट टोटल (ओवरऑल तीसरा सबसे कम) पर आउट हो गई। न्यूज़ीलैंड ने भारत को बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 31.2-ओवरों में 46-रनों पर ऑल आउट किया। विराट कोहली और सरफराज़ खान समेत 5 खिलाड़ी डक पर आउट हुए। भारत का घर पर पिछला सबसे कम टेस्ट टोटल 75-रन (1987) था।
