IPL 2025:RCB की निगाह जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनने पर,आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगी भिड़ंत

आईपीएल का मेला जारी है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरू हुआ है। इस टी20 लीग में 13 जगहों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच आयोजित किए जा रहें हैं। वहीं क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी हैदराबाद में 20 और 21 मई को की जाएगी। कोलकाता में क्वालीफायर 2 (23 मई को) और 25 मई को खिताबी मुकाबले खेले जाएंगे।

आज इनके बीच होगी भिड़ंत

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज एक मुकाबला खेला जाएगा। आज 3 मई, शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जो 7:30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा।

 

इतने बजे से शुरू होगा मैच

 

आईपीएल 2025 के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएंगे। टॉस का समय शाम 7 बजे होगा। वहीं, डबल हेडर पर होने वाले मैचों में दिन के मुकाबलों का समय दोपहर 3 बजकर 30 मिनट और टॉस का समय दोपहर 3 बजे होगा।

 

कल कौन जीता

 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमे गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हरा दिया। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 224 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पंहुच गई है। वहीं हैदराबाद की 10 मैचों में ये सातवीं हार है।

Ad

सम्बंधित खबरें