

Job 2025: अगर आप बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 3 मार्च 2025 से शुरू होगी और 24 मार्च 2025 आवेदन की आखिरी तारीख है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के जरिए कुल 350 पदों को भरा जाएगा, जिनमें शामिल हैं:
क्रेडिट ऑफिसर – 250 पद
इंडस्ट्री ऑफिसर – 75 पद
मैनेजर आईटी – 5 पद
सीनियर मैनेजर आईटी – 5 पद
मैनेजर डेटा साइंटिस्ट – 3 पद
सीनियर मैनेजर डेटा साइंटिस्ट – 2 पद
मैनेजर साइबर सिक्योरिटी – 5 पद
सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी – 5 पद
योग्यता
स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम 60% अंक अनिवार्य हैं। आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना होगा।
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी: ₹1180
SC/ST और PwBD कैटेगरी: ₹59
आवेदन कैसे करें
आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं।
“Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू: 3 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 24 मार्च 2025
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार PNB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
