नैनीताल बैंक में ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, प्रक्रिया शुरू

दिल्ली। बैंक में ऑफिसर बनने के सपने संजोए युवकों के लिए नैनीताल बैंक ने रोजगार के द्वार खोल दिए हैं। नैनीताल बैंक की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), आईटी ऑफिसर, मैनेजर आईटी, चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो आवेदक ने ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन / कंप्यूटर साइंस, आईटी, साइबर सिक्योरिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स/ कम्युनिकेशन आदि में ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन/ ACA / FCA डिग्री प्राप्त की हो। अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम 21/ 25 वर्ष और अधिकतम 32/ 35/40 वर्ष रखी गई है। सिलेक्शन प्रोसेस रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाएं। होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें। नए पोर्टल पर पहले Click here for New Registration क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें। जरूरी डिटेल्स जैसे फोटोग्राफ आदि अपलोड करें। फीस जमा करें। फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रखें।

सम्बंधित खबरें