

मई 2004 से दिसंबर 2005 तक विदेश मंत्री के रूप में किया था कार्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लंबे समय से बीमार चल रहें थे। पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने शनिवार देर रात गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। के. नटवर सिंह ने 2004-05 के दौरान मनमोहन सरकार में भारत के विदेश मंत्री के रूप में सेवा दी थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे। उन्होंने पाकिस्तान में राजदूत के रूप में भी कार्य किया और 1966 से 1971 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यालय से जुड़े रहे।
