सैफ अली खान हमला अपडेट : नौकरानी 16 से उलझ रहा था चोर, सैफ बचाने आए तो उन पर भी बोल दिया हमला

मुंबई। बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला शख्स कौन था। पुलिस ने इसका हल्का फुल्का खाका तैयार कर लिया है। अब घटना सुबह के 4:30 बजे के करीब की बताई जा रही है।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार एक चोरी चोरी के मंसूबे से घुसा था। इस बीच चोर को सैफ की नौकरानी ने देख लिया उसने शोर मचाने का प्रयास किया तो चोर उससे ही उलझ गया, शोर शराबा सुनकर सैफ मौके पर पहुंचे तो चोर ने उनपर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में सैफ को हाथ में चोट आई है।

 

उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि हमला करने वाला कौन था? पुलिस इस हाई प्रोफाइल केस काफी गहनता से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

 

बांद्रा डिवीजन के डीसीपी ने बताया, ‘यह सच है। डकैती का प्रयास लगभग 4:30 बजे हुआ। चोर घर में घुसा और घर में रहने वालों के जागने के बाद भाग गया। सैफ घायल हो गए।

 

उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन यह गंभीर नहीं लग रहा है।’ उन्होंने बताया कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि उन्हें चाकू मारा गया है या हाथापाई में घायल किया गया है या नहीं।

सम्बंधित खबरें