कुविवि में डीएसबी परिसर के नेवल एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह ने बताया कैडेट कैप्टन तनुजा जलाल को कर्तव्यपथ एनसीसी मार्चिंग दल की सदस्य, पीओ कैडेट आयुष डोगरा व कैडेट लवेंद्र कुमार को पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले दल के सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा रोहित चंद, पूजा मेहता, शीतल रानी, तनुजा रावत, चेतन रावत, सौरभ बिष्ट, श्रेया बिनवाल, नवनीत सिंह, निखिल रावल, सुशील कुमार पाठक को सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल किया गया है।
तनुजा जलाल। आयुष डोगरा लवेन्द्र कुमार।