दिल्ली पुलिस ने एटीएम फ्रॉड के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। यह शख्स कोई आम नहीं बल्कि सेना का पूर्व जवान है। सेना से बर्खास्त हुआ जवान एटीएम फ्रॉड के जरिए जो पैसे इकट्ठा करता था उसे गरीबों की मदद के लिए खर्च कर देता था। इसलिए यह शख्स कानून की नजर में अपराधी है, वहीं दूसरी ओर लोगों की नजर में इसकी ‘रॉबिनहुड’ की छवि है। अपराधी अपने इलाके में ‘एटीएम’ के नाम से भी जाना जाता था। आइये जानते हैं ‘रॉबिनहुड’ राजेंद्र कुमार मीणा के करनामे के बारे में विस्तार से।राजेंद्र कुमार मीणा राजस्थान नीम का थाना जिले का रहने वाला है। मीणा ने 18 सालों तक भारतीय सेना में नौकरी की है। उसपर लगे चोरी के आरोपों और दूसरे मामलों की वजह से सेना से बर्खास्त कर दिया गया था। इससे पहले भी आरोपी राजेंद्र मीणा को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने उसे एटीएम फ्रॉड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र उर्फ एटीएम चोरी के पैसे गरीबों पर खर्च करता था, जिस वजह से उसकी ‘रॉबिनहुड’ वाली छवि बन गई थी। पुलिस ने बताया है कि आरोपी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था।