

सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर के द्वितीय दिवस मैं आज दिनांक 6 जनवरी 2024 को चिकित्सा शिविर का आयोजन ईसाई फार्म देवलचौड बंदोबस्ती हलद्वानी मैं किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत नैनीताल के उपाध्यक्ष आनंद सिंह दर्मवाल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष नैनीताल प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
शिविर में लगातार परामर्श दे रहे विशेषज्ञ डॉ हेमेंद्र प्रताप सिंह एवं उनकी टीम ने निशुल्क परामर्श एवं सभी को दवा वितरण किया। साथ ही डॉक्टरों के टीम ने लगभग 115 लोगों को विभिन्न प्रकार के रोगों जैसे नाक,कान,गला, पेट,त्वचा,बालों,शुगर, बी पी,प्रोस्टेट सहित अनेकों बीमारियों को देख कर दवा दी गई। साथ ही हलद्वानी से आई *डेंटिस्ट *डॉ दीप्ति जोशी* ने भी शिविर में लगभग 45 मरीजों को दंत परामर्श दिया और निशुल्क दवा वितरण किया।
संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पंत ने सभी डाक्टरों एवं शिविर में व्यवस्था में लगे लोगों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।और कहा की हम आशा करते है कि आगे भी इस तरीके के कैंप लगवाकर लोगों को सहायता प्रदान करते रहेंगे यही हमारी सारथी फाउंडेशन समिति का उद्देश्य है भविष्य में अच्छे से अच्छा चिकित्सा शिविर लगाना और जरूरत मंद लोगों तक शिविर का लाभ पहुंचाना हमारा हमारा उद्देश्य रहेगा ।
संस्था के संस्थापक सदस्य ज्ञानेंद्र जोशी ने कहा की शिविर में डाक्टरों की टीम ने बिना थके काफी संख्या में लोगों को सेवाएं प्रदान की मैं इन सभी का धन्यवाद अदा करता हूं।
अंत में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आनंद सिंह दर्मवाल जी ने डॉक्टरों के टीम का धन्यवाद करते हुए प्रतीक चिन्ह प्रदान किए।
आज के शिविर में संस्था के नवीन पंत,सुमित्रा प्रसाद,ज्ञानेंद्र जोशी,दीक्षा पंत पांडे, पूजा पन्त,मंजू सनवाल,शीला भट्ट, राजेन्द्र नेगी,भुवन आर्या,रेनू सिंह,केशव,भूमिका, कपिल, विवेक सहित क्षेत्र के सामाजिक सम्मानित जनों की उपस्थिति रही ।